झाबुआ में जुआ-सट्टा और ड्रग्स के खिलाफ एक्शन ले पुलिस, युवाओं को बचाने के लिए जयस ने बनाई रणनीति

0

झाबुआ डेस्क। रविवार को जयस झाबुआ ने बैठक रखी, आयोजन स्वाद रेस्टोरेंट में हुआ। इस दौरान जयस समाज के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ने एवं आदिवासी समाज को न्याय दिलाने के लिए हर समय साथ देने के लिए तैयार हैं।

इस दौरान चर्चा हुई कि झाबुआ जिले में आदिवासी समाज के लोग चांदी गिरवी रखते है कुछ सोनी/सुनार लोग उनको चांदी के पैसे ओर ब्याज भी दे देते हैं फिर भी सुनार लोग गांव के लोगों की चांदी नहीं देते हैं न ही गिरवी रखते समय कोई चिट्ठी देते हैं ऐसे सोनी/सुनार लोगो पर कारवाई होना चाहिए। आगामी जयस संगठन को मजबूत करने एवं नई कार्यकारिणी बनाने और जयस संगठन की विचार धारा गांव गांव तक पहुंचाने के लिए रणनीती बनाई। झाबुआ जिले में जुआ चट्टा बहुत चल रहा उसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए हमारे समाज के लोगों को जूवे छठे की लत लगाते इनके ऊपर कारवाई होना चाहिए।

झाबुआ जिले में सबसे ज्यादा नशे की लत छोटे बच्चों में लगी है झाबुआ में ड्रग्स गांजा और अन्य प्रकार के इंजेक्शन की लत छोटे छोटे बच्चों में लगी हुई हैं इनको रोकने के प्रयास पुलिस प्रशासन को करना चाहिए क्योंकि आए दिन झाबुआ नगर में ड्रग्स गांजा के आदि हो रहे युवा ऐसे धंधे करने वाले लोगों पर तुरंत कारवाई होना चाहिए।

इस प्रकार कई मुद्दों पर चर्चा हुई 

बैठक में उपस्थित जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर कमजी मेडा बालू डामोर, रामा ब्लॉक संरक्षक वीरसिंह भाबर देवीलाल नलवाया, अंकेश मोरी, अर्जुन डुडवा , टीमु डिंडोड, कमलेश सोयडा,दिलीप नलवाया, बंटू नलवाया, राजू नलवाया, बाबू मोरी,रोड सिंह नलवाया, अनिल वसुनिया, करण डामोर संजय भूरिया और अन्य साथियों ने मिलकर बैठक रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.