झाबुआ में चौथी बार जयस के जिलाध्यक्ष चुने गए विजय डामोर, पदाधिकारियों ने फिर दी जिम्मेदारी

0

झाबुआ डेस्क। भोपाल में MLA गेस्ट हाउस में जयस की बैठक रखी गई थी राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं  मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय जयस प्रवक्ता बाबू सिंह डामोर, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम , जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल, जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल और प्रदेश के पूरे पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जिलों की कार्यकारिणी को लेकर नए जिला अध्यक्ष 40 जिलों में जयस जिला अध्यक्ष की  नियुक्त की ओर जयस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सोनू रावत जी को  बनाया

बैठक में झाबुआ में चौथी बार जिले की कमान विजय डामोर को दी गई, उन्हें जयस जिलाध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश कार्यकारणी और जिले की कार्यकारिणी की अनुशंसा से जिले की कार्यकारिणी फिर से बनाई जाएगी नए युवाओं जिले में मौका दिया जाएगा जो कार्यकर्ता संगठन के लिए रात दिन मेहनत कर रहे उनको संगठन मौका देगा । बैठक में अनुशासन हीनता करने वाले पर उचित कारवाई की जाएगी जयस का मेन एजेंडा जल जंगल और जमीन की रक्षा करना और पैसा कानून धरातल पर लागू करवाना 1996 में स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया ने बनाया था उसी तर्ज पर 89 आदिवासी ब्लॉक में लागू किया जाए। पांचवी अनुसूची छठी अनुसूची को धरातल पर लागू करवाना जयस का एजेंडा है आदिवासियों के हक अधिकार के लिए लड़ना वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत आदिवासियों को पट्टा दिया जाए। आदिवासियों को जमीनों से विस्थापन कर रही भाजपा सरकार उनको रोका जाए उनके खिलाफ लड़ना आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही बड़े बड़े भू माफिया द्वारा आदिवासियों की जमीन छीन रहे उनके ऊपर कारवाई होना चाहिए उनके लिए लड़ना ओर उनका हक दिलाना जयस का एजेंडा है जहां जहां आदिवासियों के साथ शोषण अत्याचार हो रहा उनके लिया जयस लड़ाई लड़ेगा रोड से लेकर विधानसभा हो या संसद में भी आदिवासियों के हक के लिए जयस लड़ाई लड़ेगा आदिवासी समाज को झूठे प्रकरण दर्ज करवा के जेल में बंद कर दिया जा रहा है उनके खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी ST,AC समाज के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटती उसके लिए जयस न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगा लड़ेगा और आदिवासियों के हक अधिकार के साथ कई प्रकार से धोखा हो रहा है उसे अब नहीं छोड़ा जाएगा आदिवासियों को लूटना बंद करो खाद की कालाबाजारी भी बहुत हो रही हैं उसके लिए भी किसानों के समान में जयस कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.