दीपेश प्रजापति, झाबुआ
झाबुआ जिले में रासायनिक उर्वरकों की किल्लत से परेशान किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में, सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।
आप के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि खाद की कमी के कारण किसानों को आधी रात से ही जिला मुख्यालय पर लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकतर सहकारी समितियां उन आदिवासी किसानों को खाद नहीं दे रही हैं, जो बैंक में डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं। पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि सभी सहकारी समितियों को नकद भुगतान पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाए, ताकि किसान आसानी से खाद खरीद सकें। साथ ही, उन्होंने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की भी मांग की।
