झाबुआ। रविवार को स्थानीय पैलेस गार्डन में करणी सेना की जिला बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान करणी सेना के प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी नेपालसिंह चलदु, प्रदेश सचिव प्रतापसिंह सिसोदिया, संभाग अध्य्क्ष महेंद्र सिंह झकनावदा, जिलाध्यक्ष नीतिराजसिंह बोडायता, जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौर खवासा, जिला संयोजक जीवनसिंह पंवार, राजपूत समाज अध्य्क्ष ठा.शम्भु सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान परामर्शदाता, रविन्द्र सिंह सिसौदिया तहसील संरक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।
