झाबुआ पुलिस का नवाचार – जिले भर के सिम विक्रेताओं को बुला कर दी गई साइबर टिप्स..

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में जिले में लगातार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में आज जिले भर के सिम विक्रेताओं को अपने अपने क्षेत्र के थाना एवं चौकी पर आमंत्रित कर साइबर अपराधों, से संबंधित महत्वपूर्ण बाते समझाई गई , सिम विक्रेताओ द्वारा आज एक महत्वपूर्ण यह भी बताई गई की किस तरह से किसी दुकानदार द्वारा फर्जी सिम किसी व्यक्ति को दी जा सकती है।


उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सिम लेने आता है तो उस व्यक्ति के नाम पर पहले एक अन्य कंपनी सिम इशू कर ली जाती है और उस व्यक्ति को बताया जाता है कि यह सिम रिजेक्ट हो गई फिर से वेरिफिकेशन करना पड़ेगा ,पुनः वेरिफिकेशन के नाम पर दूसरी सिम उस व्यक्ति को जिस कंपनी की वो लेने आता है उसे अलॉट कर दी जाती है ओर जो सिम पहले एक्टिव कर ली गई है, उसे संभाल कर दुकानदार रख लेता है और उसका दुरुपयोग कर सकता है। जिला पुलिस द्वारा जिले भर के सिम विक्रेताओं से यह कहा गया है कि किसी को भी सिम बिना पहचान पत्र के ना दें ।

Comments are closed.