नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ के सज्जन रोड निवासी युवक हार्दिक शर्मा की इंदौर में अचानक मृत्यु हुई है। मृत्यु का कारण ह्रदयघात बताया जा रहा है।
हार्दिक पिछले कुछ वर्षों से इंदौर में अध्यनरत था एवं अभी चिकित्सकीय उपचार के लिए इंदौर गया था। कल रात अपने किसी रिश्तेदार के यहां ही था एवं आज सुबह तकरीबन 5:30 बजे के आसपास हार्दिक अपने पलंग के पास अचेत अवस्था में मिला, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने हार्दिक को मृत घोषित कर दिया । पिछले कुछ समय से हार्दिक उच्च रक्तचाप के समस्या से पीड़ित था, हार्दिक शहर का होनहार एवं मिलनसार युवक था जैसे ही हार्दिक के निधन की खबर शहर में मिली पूरे शहर में शोक की लहर छा गई।
