झाबुआ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का महामंथन शुरू, हर हाल में उपचुनाव जीतने का लिया संकल्प

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ
आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्तारुढ़ कांग्रेस ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस ने सचिव बिडला, पांचीलाल मेड़ा, प्रताप ग्रेवाल, कलावती भूरिया समेत कांग्रेस के नौ विधायकों को प्रथम चरण में झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव को जिताने की जिम्मेदारी देते हुए झोंक दिया है। आज झाबुआ के एम-2 होटल में इन सभी विधायकों ने जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल के नेतृत्व में एक महामंथन बैठक आयोजित की, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि सभी मतभेद भुलाकर जिले के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता झाबुआ उपचुनाव को लड़ेंगे व पार्टी को विजय बनाएंगे। बैठक में प्रभारीमंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश की कमलनाथ सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं तथा योजनाओं के लाभार्थियों को कांग्रेस से जोडऩे का प्रयास करे। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के संभावित दावेदारों में से एक कांतिलाल भूरिया भी मौजूद थे। इसके अलावा अन्य दावेदारों में पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, शंकर भूरिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, रूपसिंह डामोर, डॉ. विक्रांत भूरिया, कैलाश डामोर आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि झाबुआ से भाजपा विधायक रहे गुमानसिंह डामोर तीन माह पहले लोकसभा के लिए सांसद निर्वाचित हो चुके हैं तथा उनके द्वारा झाबुआ विधायक पद से इस्तीफा देने से यह सीट रिक्त हुई है, और अनुमान है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर सकता है। कांग्रेस की रणनीति है कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव जीतकर वह राज्य की विधानसभा में निर्दलीयों पर अपना निर्भरता को कम कर सकेगी। वहीं भाजपा की कोशिश है कि फिर से यह सीट जीतकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की मुश्किले वह बरकरार रख सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.