झकनावदा बनी तपोमय नगरी

0
  सिद्धार्थ भांगु

सिद्धार्थ भांगु
 शुभम कोटडिया
शुभम कोटडिया
मनीष सेठिया
मनीष सेठिया
कुणाल कांसवा
कुणाल कांसवा
 श्रेयांस वोहरा

श्रेयांस वोहरा

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
तेरापंथ धर्म संघ के आर्चाय श्री महाश्रमणजी के आशीर्वाद से पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व में तपस्या की झडी लगी हुई है, कम उम्र में ही जिनशासन की शोभा बढाने का एक अच्छा परिचय दिया। भाई सिद्धार्थ भांगु ने सिद्धार्थ भांगु ने 9 उपवास साथ ही श्रेयांश वोहरा ने 5, कुनाल कासवा ने 5 व शुभम कोटडिया 6 मनीष सेठिया ने 6 की तपस्या कर जिनशासन में अभिवृद्धि की है। कुछ तपस्वियों के आगे भी भावना रखते है। भाई सिद्धार्थ भांगु ने 9 में पारणा कर अपनी तपस्या पूर्ण की।
कल निकलेगा वरघोडा-
गुरुवार को तपस्वी भाई सिद्धार्थ भांगू का वरघोडा निकलेगा जिसमें संपूर्णा जैन समाज बडी मात्रा में उपस्थित रहेगा। उसके पश्चात् धनराजजी भांगु परिवार की आरे से स्वामीवात्सल्य किया जाएगा, सभी तपस्वी भाईयों की संपूर्ण जैन समाज ने बहुत बहुत अनुमोदना व्यक्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.