जोगनमाता मंदिर पर होंगे धार्मिक आयोजन, ग्रामीणों ने की तैयारियां शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जोगनमाता मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान जोगनमाता मंदिर पर साज सज्जा शुरू कर दी गई। कार्यक्रम कलशयात्रा के साथ शुरू होता है उसके बाद ग्रामीण भजन मंडलिया भजन-कीर्तन करती है। इसके बाद सेमलिया से पधारे कानु महाराज अपने प्रवचनों से ग्रामीणों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे। ग्रामीणों ने बाहर से आए अतिथियों के लिए भोजन-प्रसादी की व्यवस्था भी की है। आयोजन को सफल बनाने के लिए रमेश डामोर, सोबान डामोर, पिंटू डामोर, गुलाबसिंह भूरिया, सेना डामोर ने धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने व धर्म लाभ ने की अपील सभी भक्तों से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.