जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज के चुनाव में पंकज कोठारी अध्यक्ष-पियूष गादिया सचिव मनोनीत

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा झाबुआ के चुनाव स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पंकज कोठारी के बनने के बाद उनके द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया है। लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व वरिष्ठ श्रावक ताराचंद गादिया ने समाजजनों से अपील की कि यह चुनाव पद का नहीं अपितु व्यवस्था का चुनाव है। व्यवस्था अर्थात साधु संत, जब भी शहर में पधारे तो शहर पधारने के 3 दिन पहले रास्ते में ठहरने की व्यवस्था, गौचरी, रास्ते की पैदल व्यवस्था सेवा आदि प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने की जिम्मेदार पदाधिकारियों की होती है। आचार्यश्रीजी का एक महत्वपूर्ण उपक्रम हर शनिवार को शाम 7 से 8 बजे सामाजिक स्वयं, परिवार एवं समाजजनों को सामायिक करने हेतु प्रेरित करे। इसके साथ ही स्वयं व्यसन मुक्त होए समाज भी व्यसन मुक्त हो और विशेष प्रयास कर संपूर्ण जैन समाज भी व्यसन मुक्त हो साथ ही समाज में एकजुटता लाने का प्रयास किया जाए।
सर्वसम्मति से पंकज कोठारी को अध्यक्ष बनाया गया
तत्कालीन अध्यक्ष नीरज गादिया ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की। अध्यक्ष पद हेतु 2 नाम प्रस्तावित हुए पहला राजेंद्र चौधरी एवं दूसरा पंकज कोठारी। दोनों नामों पर गहन चिंतन एवं चर्चा होने के बाद चौधरी की सहमति होते हुए पंकज कोठारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया। इसके बाद नवीन अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें सचिव पद पर पियुष गादिया को मनोनीत किया गया। दोनों पदाधिकारियों को समाजजनों द्वारा शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.