झाबुआ डेस्क
झाबुआ 2 जनवरी झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी स्थित है। यह स्थल जहां से 24 जैन तीर्थकरों में से 20 तीर्थकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की थी इसमें पूरे विश्व के जैन समाज की अटूट धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हुई है। इसे पर्यटन स्थल न बनाया जावे।
