जेल में बंद रोजेदारों के लिए हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम

0

झाबुआ। जिला जेल कारागृह झाबुआ में मप्र वक्फ बोर्ड के चेरमैन डॉ. सनवर पटेल साहब के मार्गदर्शन मे झाबुआ जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज हुसैन के नेतृत्व में झाबुआ जेल में बंद कैदियों के लिए रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया।

जिला कमेटी के जमील हुसैन  ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रमजान माह के मुबारक मौके पर 26 वे रोज़े पर जिला जेल में बंद रोजेदार कैदियों को जेल परिसर में कमेटी की तरफ से सभी रोजदारों को और गैर रोज़ेदार हिन्दू भाइयों को रोजा इफ्तार का आयोजन कर फल फ्रूट शरबत वितरण किया गया।

इफ्तार से पहले सभी रोजेदारों को कमेटी की ओर से काज़ी साहब उद्बोधन देते कैदियों को रोज़े की के अहमियत बारे जानकारी दी बताया गया कि रोजों से सीख लेकर हमें भूखे प्यासे के मदद, इंसान के प्रति हमदर्दी, वंचित व पिछड़ों के लिए काम करने, समाज मे समानता सद्भाव और दान पुण्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इफ्तार से पहले और सभी ने मिल कर अल्लाह ईश्वर की बारगाह में हाथ उठा कर पूरे मुल्क व शहर झाबुआ में अमन चैन कायम करने व बेगुनाह कैदियों को जेल से रिहा की दुआ की गई। इस मौके पर जेलर साहब एंव डिप्टी जेलर साहब, वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष परवेज़ हुसैन, जमील हुसैन, रियाज़ क़जी साहब, सईद हासमी, सरफ़राज़ खान, फिरोज हुसैन सालू, इमरान मुग़ल, सुलेमान भाई वेल्डिंग सहित, इमरान भट, जेल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.