जीएस डामोर ने झकनावदा, रायपुरिया, पेटलावद भगोरिया मेले में की शिरकत, ग्रामीणों से मिलकर दी शुभकामनाएं
झाबुआ लाइव डेस्क-
जीएस डामोर ने आज भगोरिया उत्सव के दौरान पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के पेटलावद, रायपुरिया, झकनावदा मेले में शिरकत की एवं मेलों में आए ग्रामीणों को भगोरिया-होली की शुभकामनाएं दी। अंचल में भगोरिया को लेकर खूब धूम रही हालांकि अब यहां भगोरिया को लेकर पहले की तरह उत्साह नही रहा। अब भगोरिया पर्व पर राजनीतिकरण शुरू हो गया है। भगोरिया हाट बाजार के दिन भाजपा की ओर से ऐतिहासिक रैली निकाली गई जिसमें करीब 80 से ज्यादा ढोल बुलाये गए थे। इस रैली में जीएस डामोर भी मौजूद रहे। आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने है। अगर इस भगोरिया को शक्ति प्रदर्शन के मायने से देखा जाय तो 80 ढोल के साथ जीएस डामोर की मौजूदगी में ऐतिहासिक भीड भाजपा की ही नजर आ रही थी। इसके साथ ही भगोरिया के पर्व पर क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया की गैरमौजूदगी और जीएस डामोर की उपस्थिति को कई मायनों में तो देखा ही जा रहा है इसको लेकर तरह तरह की चर्चाए भी चल पडी है। भगोरिया हाट में ग्राम पंचायत की ओर से मनोरंजन के लिए झूले-चकरी के साथ दूरदराज से आये ग्रामीणों के लिए आरओ पानी की व्यवस्था की गई थी।
जीएस डामोर का हुआ भव्य स्वागत
रायपुरिया पंहुचने पर जीएस डामोर मित्र मंडल के सदस्यों ने जीएस डामोर का भव्या स्वागत किया। सैकडों सदस्यों ने पुष्पमालाओं से जीएस डामोर को पूरी तरह से लाद दिया। भगोरिया पर्व में इस बार जीएस डामोर मित्र मंडल की विशेष सक्रियता रही। पुराना बस स्टैंड पर जीएस डामोर मित्र मंडल द्वारा मंच लगा कर स्वागत किया गया। हिंदू जनजागृति मंच द्वारा निकानी गई गेर का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जीएस डामोर, सीसीबी चैयरमैन गौरसिंह वसुनिया, सुरेन्द्र सिंह मोटापाला, निलेश मीणा, भरत पाटीदार, पारस गादिया, मुकेश परमार, सुरेन्द्र भंडारी, संजय भंडारी, केहरसिंह, अजमेर सिंह, संजय बाबा, दीपक काग, काबराजी, गुमानसिंह डामर, दुर्गादास राठौड़, प्रकाश पडियार आदि सैकड़ों की संख्या में जीएस डामोर मित्र मंडल के सदस्य मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का किया स्वागत
अपने अल्प प्रवास पर पेटलावद के मोटापाला गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पंहुचे। जहां जीएस डामोर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंदनारायण सिंह के पुत्र अशोक सिंह, मोटापाला दरबार सुरेन्द्रसिंह ने स्वागत किया।