जिले में  एड्स जैसी गंभीर बीमारी से नियंत्रण करने के लिए सभी को जागरूक होना होगा 

झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ में एड्स जैसे गंभीर बीमारी का फैलाव बढ़ रहा हैं। उच्च जोखिम समूह की संख्या में बढ़ोतरी, पलायन एवं असुरक्षित यौन संबंध से यह बीमारी बढ़ती जा रही हैं। लोगों में अज्ञानता और नासमझी से यह जिले में भी अपने पैर पसार रही है।  जिले में बढ़ती जा रही एड्स बीमारी को नियंत्रण करने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा।

यह बात गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के संयुक्त संचालक बलवीर मेहरा ने कही।  उन्होंने झाबुआ में एड्स पर कार्य कर रही जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी.आई  संस्था की बैठक ली। संयुक्त संचालक बलवीर मेहरा द्वारा उच्च जोखिम समूह को किस तरह जागरूक किया जाए इसके बारे में बताया। साथ ही उच्च जोखिम समूह के साथियों की भी जांच करवाने हेतु चर्चा की गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर फादर पी. ए.थॉमस ने पीपीटी के माध्यम से संस्था के कार्यों से अवगत कराया। परियोजना प्रबंधक ज्योति चौहान द्वारा उच्च जोखिम समुदाय को बचत समूह, सिलाई,  ब्यूटी पार्लर, रसोई आदि के बारे में बारे में बताते हुए इनका प्रशिक्षण लेकर आत्म निर्भय बनने की बात कही। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉक्टर फैसल पटेल , आईसीटीसी काउंसलर वाजिद कुरैशी, डीएसआरसी काउंसलर हीरालाल मंडलोई ने जिले में चल रही जीवन ज्योति संस्था का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान टी. आई ऑफिस के महेश प्रजापत,  गोविंद भूरिया, संजय सिंगाड़,  भावेश सोलंकी,  संगीता भूरिया,  संगीता जमरा आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.