रायपुरिया @ लवेश स्वर्णकार
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का खवासा से शुभारंभ करने के बाद मांडव जाने के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा नर्मदा घाटी विकास,पर्यटन मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ग्राम रायपुरिया पहुचे मंत्री का ग्राम पंचायत भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । मंत्री बघेल ने पंचायत भवन के बाहर पहुचने के बाद कहा कि यह मुझे किसके निजी निवास पर लाया गया तब मंत्री जी को बताया गया कि यह किसी निजी निवास नहीँ है यह रायपुरिया का नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन है । मंत्री ने तारीफ सुनकर पूरे पंचायत भवन का निरीक्षण किया और हाईटेक पंचायत भवन की जमकर तारीफ की । मंत्री बघेल के समक्ष सरपंच सुखराम मेड़ा उपसरपंच महेन्द्रलाला ने रायपुरिया कि बिजली सेफ करने की मांग की दरसअल ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन आने वाले फाल्ट से रायपुरिया की बिजली गुल हो जाया करती है । इस समस्या से निजात मिल जाए इसलिए सरपंच उपसरपंच ने मंत्री बघेल के समक्ष एक मांग पत्र सोपा जिसमे कहा गया कि रायपुरिया की बिजली सप्लाई व्यवस्था सेफ करने के साथ ही पूरे नगर में गुजर रहे बिजली के तारों को हटाकर केबल डाली जाए जिस पर मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि वह ऊर्जा मंत्री ने बातचीत करके जल्द इस कार्य पूर्ण करवाया जाएगा । सरपंच ओर उपसरपंच ने रायपुरिया में पीएम कक्ष की मांग रखी दरसअल अभी तक यहां खुले में पोस्टमार्टम किया जाता आ रहा है। विशेष परिस्थिति में पीएम के लिए पेटलावद भेजा जाता है । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रपालसिंह राठौर वरिष्ठ नेता मनोहरसिंह जी राठौर सरपंच सुखराम मेड़ा पेटलवाद विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपसरपंच महेंद्र लाला,राजू सेप्टा,मनीष भंडारी,संजय पाटीदार,मोनू कुशवाह,जीवन पाटीदार राकेश राणा,रामकृष्ण पाटीदार लक्ष्मीनारायण पाटीदार जगदीश पाटीदार सलीम(गुड्डू)भाई,राजू भाभर,राधेस्याम शर्मा मोजूद थे मंत्री बघेल के काफिले के साथ प्रभारी मंत्री के साथ क्षेत्र के s.d.m. एम.एल.मालवी तहसीलदार मुकेश कसिव जनपद पंचायत सीईओ नानसिंह चौहान ग्राम पंचायत के सचिव तोल सिंह निनामा रोजगार सहायक राजेंद्र सालवी आदि अधिकारी मौजूद थे।
)