जिले के इन मतदान केंद्रों-बूथों पर देरी से शुरू हुआ मतदान, देरी के कारण जानिए

0

टीम झाबुआ लाइव
खवासा मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 145 पर एवीएम मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आने के चलते मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ है। मतदान के पूर्व जब मोकपॉल किया जा रहा था तब ईवीएम के कनेक्ट होने में समस्या सामने आई। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट आरसी हालू को सूचना दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ पर पहुंच कर मशीन को दुरस्त किया। अब 9 बजे मतदान शुरू हुआ है। बूथ के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। इसी के साथ कल्याणपुरा के पास बरोड़ पंचायत के खेड़ी गांव के बूथ नम्बर 24 पर मशीन की खराबी के कारण वोटिंग चालू नही हुई, तो वही सारंगी में बूथ क्रमांक 46 पर ईवीएम हैंग हो रही थी थोड़ी देर के लिए मतदान रुक गया था पीठासीन अधिकारी द्वारा सही की गई। इसी के साथ खरडूबडी में बूथ नंबर 252/254का मशीन बंद हो गई जिसे 8.25 बजे तक बंद बताया जा रहा है तो वहीं मतदान के बाहर ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खड़े नजर आए। तो रायपुरिया में मतदान केंद्र 139, 142 से 200 मीटर की दूरी पर लगे भाजपा के झंडे वोटिंग शुरू होने के बाद भी लगे रहे। केन्द्र क्र 135 पीठासीन अधिकारी ने 20 मिनट पहले फोन किया लेकिन 8.30 बजे तक कोई अधिकारी का ध्यान नहीं गया। इसी के साथ रायपुरिया के सामली और जामुनिया में वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी के बाद नई मशीन रायपुरिया थाने से मतदान स्थल पर भेजी गई। इसी के साथ थांदला विधानसभा मे हुई मतदान केंद्र 76 पर वोटिंग मशीन की खराबी के चलते मतदान बाधित हुआ मॉकपोल प्रभारी के मुताबिक दूसरी मशीन की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ मेघनगर 271 बूथ नंबर पर मतदान रुका हुआ है, तो वही करवड़ मे बूथ क्रमामंक 23 पर 26 मिनट के बाद 8.30 पर मतदान चालू हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.