जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

0

झाबुआ। जिले में मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव केलिए निरतंर दवाई का छिडकाव करवाये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान लगाये गये महिला स्वास्थ्य शिविरों में चिन्हित 81 बांझ महिलाओं में कितनी महिलाओं को रोशनी क्लीनिक भेजा गया एवं कितनी महिलाओं का अन्य बीमारियों का इलाज करवाया गया जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने सीएमएचओं को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम दिलीप कपसे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बर्वे,एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, ई.ई.पी डब्ल्यू डी श्री यादव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गणावा जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसोदिया सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चे भर्ती नहीं करवाने कारण सभी बीएमओ एवं सीडीपीओ का लक्ष्य के विरूध्द जितने बच्चे कम भर्ती करवाये गयें है उनका उसी अनुपात में वेतन काटने के निर्देश दिये। सभी बीएमओ नसबंदी के आपरेशन का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करे। डिलेवरी पाइंट बंद नहीं हो यह सुनिश्चित करे डिलेवरी पाइंट की एएमएम यदि किसी वजह से अनुपस्थित रहती है तो पास की एएनएम को अटैच कर डिलेवरी पाइंट को निरंतर संचालित रखे। बैठक में कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने पिछली मीटिंग में दिये गये निर्देशो का पालन नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की एवं सीएमएचओ के पास किसी भी निर्देश के बारे में कोई जवाब नहीं होने की स्थिति में कहा कि मीटिंग में बिना तैयारी के नहीं आये मीटिंग में पूरी तैयारी कर के आये। स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य कार्ड बनवाये एवं जिन बच्चों को कुछ बीमारी है उनका इलाज करवाये। जब तक बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्य पूर्ण नहीं करवायेंगे तब तक किसी भी बीएमओ का वेतन आहरण नहीं हो पाएगा। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को भर्ती करवाये एवं उनका फालोअप भी करे। सीएमएचओ सहित सभी बीएमओ की टूर डायरी एवं भ्रमण प्रतिवेदन भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। बीएमओ कल्याणपुरा एवं कुन्दनपुर के सेक्टर डॉ.को स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश एडीएम श्री दिलीप कपसे को दिये। मलेरिया उन्मूलन के लिए ब्लड स्लाइड लक्ष्य के विरूद्ध कम बनाने के लिए पेटलावद, थांदला, मेघनगर एवं कल्याणपुरा बीएमओ को एक इन्क्रीमेन्ट रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश बैठक में दिये। आरबीएसके कार्यक्रम में लापरवाही करने तथा सही डाटा संधारित नहीं करने के कारण सभी बीएमओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि बच्चो को हिपेटाइटिस एवं विटामिन-ए की खुराक शत-प्रतिशत देना सुनिश्चित करे। एवं कोई भी बच्चा किसी भी टीके से वंचित ना रहे यह भी सुनिश्चित करे। जो ए.एनएम टीकाकरण का काम ईमानदारी से नहीं करती है उन्हें सेवा से बाहर करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.