झाबुआ। एमपी स्टेल लेवल चेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज एसोसिएशन की जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीन षतरंज प्रतियोगिता 6 एवं 7 फरवरी को जैन पब्लिक स्कूल परिसर झाबुआ में आयोजित होगी। जिसका शुुभारंभ शनिवार को सुबह 11 बजे होगा। यह जानकारी देते हुए स्पर्धा संयोजक भारती सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 10 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के शतरंज खिलाडिय़ों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी है। स्पर्धा में करीब 40 से अधिक जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चेस एसोसिएशन जिलाध्यक्ष एवं स्पर्धा के प्रमुख निर्णायक विवेकसिंह धाकरे ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खेल में जो नियम लागू हुए है, उन्हीं नियमों के अंतर्गत यह स्पर्धा करवाई जाएगी। स्पर्धा में भाग लेने वाले हर प्रतियोगी को दो-दो अवसर प्राप्त होंगे तथा समयबद्ध तरीके से प्रतियोगियों को अपना खेल का प्रदर्शन करना होगा।
ये संस्थाएं लेगी हिस्सा
सचिव शरत शास्त्री ने बताया कि जिले की प्रमुख शैक्षणिक संस्था उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ, कैथोलिक मिशन स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, इंदौर पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय गैल, शासकीय उमा विद्यालय कालीदेवी, संस्कार स्कूल थांदला, अणु पब्लिक स्कूल थांदला एवं हिमालय पब्लिक स्कूल थांदला की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आपने बताया कि इस प्रतियोगिता में दोनो वर्गों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रास मेडल के साथ नगद राषि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतियोगितों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
ये करेंगे शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ को प्रात: 11 बजे होगा। जिसमें कैथोलिक मिशन स्कूल के प्राचार्य फादर स्टीफन, आईपीएस की प्राचार्य निधि गुप्ता, उत्कृष्ट उमा विद्यालय की प्राचार्य आयशा कुरैशी, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नगेन्द्र एस कानूनगो अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता चेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी करेंगे।
Trending
- अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भंडारा संपन्न हुआ
- बुजुर्ग दंपति से हुई लूट, सोने की चेन और कान की बाली छीन कर ले गए बदमाश
- सिकलसेल मरीजों को नहीं मिल पा रही दवाइयां, जिला मुख्यालय पर मिल रही दवाई लेकिन ब्लॉक में नहीं
- मुख्यमंत्री दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान, थांदला में SDM और CEO ने पशुपालकों से की भेंट
- विजयादशमी मवेशी मेले में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ
- पंचाल समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन राज्यों के समाज जन, परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने तलाशे जीवन साथी
- कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
- महिला की सतर्कता से टली बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर घुसे थे चोर, ईको गाड़ी से आए थे बदमाश
- आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पिटोल में भव्य पथ संचलन, 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भरी हुंकार; धर्मांतरण रोकने पर जोर
- आरएसएस के पथ संचलन का फूलों से हुआ स्वागत: परवलिया में जिला कार्यवाह बोले- राष्ट्रीय हित मे शास्त्र के साथ शस्त्र भी है जरूरी