अशोक बलसोरा झाबुआ
प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष , मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक प्रदेशव्यापी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त योजना के अनुक्रम में श्रीमती विधि सक्सेना महोदय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के निर्देशन में एवं श्री हेमन्त सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्शन में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर दिनांक 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 06.11.2024 को विधिक सेवाओं के संबंध में विद्यालयीन छात्रों की समझ विकसित करने और उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं के सुश्री प्रतिभा खराड़ी ने प्रथम, कक्षा 11वीं के श्री विकास परमार ने द्वितीय एवं कक्षा 11वीं के श्री सुमीत धाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागियों को शिविर की अध्यक्षता कर रहे श्री विवेक सिंह रघुवंशी, विशेष न्यायाधीश ने प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार वितरित किये।
