झाबुआ, एजेंसीः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के दूसरे एवं तृतीय चरण के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में शुक्रवार तक नौ अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी चन्द्रशेखर ने लिए।
1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 2 से निर्मला पति करमसिंह मेडा निवासी ग्राम कालापीपल ढेकल बडी झाबुआ, एवं कली पति मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल ढेकलबडी झाबुआ तथा वार्ड क्रमांक 4 से भुन्दरी पति सूरज पणदा निवासी निनामा फल्या भुराडाबरा माछलिया, अंसुमन पति रमेश भूरिया ग्राम सदावा पोस्ट साढ झाबुआ, एवं वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया पिता नगरसिंह ग्राम व पोस्ट मोरडुडिया तहसील रानापुर जिला झाबुआ, ने नाम निर्देशन पत्र भरा।
2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 3 से मानसिग पिता दोलिया निवासी ग्राम रूपारेल, श्री जसवंत पिता दिलीपसिंह निवासी ग्राम माछलिया, वार्ड क्रमांक 5 से रमिला पति कैलाश निवासी ग्राम धामनीनाना तहसील रानापुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा।