नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
कल रात झाबुआ के जिला पंचायत कार्यालय में चोरों द्वारा आतंक मचाया गया, कार्यालय में घुसे चोर द्वारा सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया, उसके बाद तमाम शासकीय दस्तावेजों को उथल – पुथल कर दिया गया, झाबुआ लाइव के सूत्रों ने बताया कि जिन सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया है, वे लगभग पिछले 2 माह से बंद है उनका होना या ना होना बराबर था।
झाबुआ लाइव से बात करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में कैमरों के साथ तोड़फोड़ एवं दस्तावेजों को उथल-पुथल किया गया है, साथ ही कुछ दस्तावेजों एवं शासकीय सामान को नुकसान भी पहुंचाया गया है, प्रथम दृष्टया मामला चोरी की घटना को अंजाम देने जैसा है, मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।