जिला जेल सुधार ग्रह में मानव को महामानव मनुष्य देवत्व जागने की कार्यशाला का आयोजन किया

0

झाबुआ। गायत्री परिवार झाबुआ के द्वारा झाबुआ विनय उजाला मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार भी चाहती है कि बंदियां में सुधार की प्रक्रिया लगातार चलती रहे एवं अपराध का ग्राफ गिरता चला जाए इसी क्रम में सरकार के आदेशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसके तहत गायत्री परिवार एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की झाबुआ टीम के संयुक्त तत्वाधान में जिला जेल में दिनांक 21 जनवरी से 25 जनवरी तक पांच दिवसीय गीता ज्ञान भागवत प्रवचन गायत्री यज्ञ कार्यक्रम का आज दूसरे दिवस के अवसर पर संस्कार पुनर्जागरण के तहत दितीय दिवस में बंदियों ने भी उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता की मंच से युग प्रवक्ता गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल ने संकल्प के साथ प्रारंभ कर संकल्प दिलाया कि प्रातः उठने से ही दोनों हाथ को जोड़कर धरती माता को प्रणाम करें एवं सूर्य भगवान को आर्ग दे साथ ही नित्य गायत्री मंत्र का वचन करें गायत्री परिवार की ओर से घनश्याम बैरागी और विनोद जायसवाल ने बंधिया को गायत्री यज्ञ में गायत्री मंत्र का महामृत्युंजय मंत्र की आहुति दी गई । साथी द्वितीय दिवस पर 150 बंधिया ने शिखा स्थापना हेतु संकल्प लिया एवं 50 से अधिक निरुद्ध बंदियों ने गायत्री महामंत्र के लेखन हेतु पुस्तिका एवं पेन प्राप्त की गए जो की 25 जनवरी तक इन बंधिया के द्वारा 24000 से अधिक गायत्री महामंत्र को पुस्तक में लिखने का संकल्प लिया है साथ ही अंत में गायत्री यज्ञ के में सुधारग्राम में बंदी सभी बंदियों के उज्जवल भविष्य के कामना के साथ में द्वितीय दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें यज्ञ भगवान की आरती एवं योग पुरुष गुरुदेव एवं गायत्री माता की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक डीके पगार राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की डॉक्टर अशोक बलसोरा डॉक्टर म फुलपगरे पद रायपुरिया एवं जिला जेल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.