
दिनेश वर्मा, झाबुआ
बुधवार दोपहर 2 बजे जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू के वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यहां पर नवाजात शिशुओं का उपचार किया जाता है। जिस वक्त आग लगी तब वार्ड में 31 बच्चे भर्ती थे। जैसे आग दिखाई दी स्टाफ ने सिक्युरिटी गार्ड को आवाज लगाई। गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाना शुरू किया। आग बुझाने में स्टाफ ने भी मदद किया। इकसे बाद नवजात बच्चों को तुरंत एकीकृत उपचार केंद्र में लाकर भर्ती कराया। एसएनसीयू प्रभारी डॉ. आईएस चौहान ने बताया कि आग पर काबु पा लिया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित है। बच्चों को उपचार के लिए दूसरे कक्ष में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद बच्चों के परिजन चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
