जानिए कैसे बचाई 13 साल के भारत की जान

0

सचिन बैरागी, झाबुआ

कल्याणपुरा क्षेत्र के ग्राम बीजलपुर निवासी 13 वर्षीय बालक भारत पिता नानिया भाभोर को शनिवार दोपहर में खेत पर सांप ने डस लिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। भारत को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। ऐसे में डॉ. एसएस चौहान, डॉ. एमएस किराड़ और डॉ. चोपड़ा ने भारत की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पहले वेंटिलेटर पर रखा। फिर उसका उपचार शुरू किया। इस दौरान उसे एंटी विनम लगाया गया। करीब। दो घंटे की मशक्कत के बाद भारत की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया। फिलहाल भारत को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर है।

एक्सपर्ट व्यू –
सांप डसे तो अस्पताल ले जाए मरीज को
– जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. सावन सि ह चौहान ने बताया सर्प दंश के मामले में अक्सर ग्रामीण पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की बजाए उसे झाड़ फूंक के लिए बड़वे के पास लेकर चले जाते हैं। ऐसे में समय पर इलाज नहीं मिल पाने से मौत हो जाती है। चुकी बारिश के मौसम में सर्प दंश की घटनाएं होती हैं इसलिए सभी से हमारी यही अपील है कि वे सर्प दंश पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाए, ताकि उसकी जान बचाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.