जल गंगा संवर्धन अभियान में झाबुआ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक दिन में 20 लाख से अधिक सीड बॉल्स का रोप कर वर्ल्ड बुक में दर्ज कराया नाम
अशोक बलसोरा झाबुआ
मध्यप्रदेश में 5 जून से 16 जून तक चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में पूरे जिले में 20 लाख से अधिक सीड बॉल्स का जन सहयोग से रोपण कर वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया है।झाबुआ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल के महत्वकांक्षी अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान अनुक्रम में केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को ग्राम पंचायत कचरा खदान जनपद पंचायत पेटलावद में सीड बॉल बिखेरे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जल संरचनाओं के जीर्णोधार के लिए 5 जून से 16 जून तक अभियान चलाया गया । सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत जिन्होंने सीड बॉल निर्माण एवं रोपड़ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी को इसके लिए धन्यवाद एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य की सराहना की गई।

Comments are closed.