जय टंटया भील नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद तहसील के उप तहसील झकनावदा के जय आदिवासी युवा संगठन द्वारा गांव में जय टंट्या भील नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया, जिससे झकनावदा एवं आसपास के गांव से कक्षा 9वीं व 10वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। क्षेत्र के आदिवासी समाज में शिक्षा का उजाला फैलाने में मील का पत्थर साबित होगी। कोचिंग सेंटर शुभारंभ अवसर पर समाज के कर्मचारी अधिकारी व छात्र तथा जय आदिवासी युवा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कोचिंग सेंटर के संचालक रोशनसिंह सिंगार तथा संरक्षक डॉ. एमएल चोपड़ा रहेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं की और से सोनु गुंडीया ने कहा कि इस कोचिंग क्लास से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को समय समय पर आगे बढऩे एवं उचित मार्गदर्शन मिलता रहेगा । इस अवसर पर डॉ. कनिया मेडा, पवन मेड़ा, प्रसाद, खोखर, कैलाश वसुनिया, गुलशन मुणिया, कालु सोलंकी, तोलसिंह निनामा, संकर मेहसन, कैलाश कटारा, मनोहर वसुनिया, लक्ष्मण सिंह सिंगार, जयस ब्लाक अध्यक्ष कांतिलाल भाबर, प्रकाश डामर रोशन सिंगार, श्रवन मेडा, गजेन्द्र वसुनिया, मेशर गुंडिया, राजू वाखला, पवीण यादव, पुष्पेन्द्र सिंगार, रमेश वाखला, विक्रम डामोर, गिरधारी मेडा, बजेन्द्र सिंगार, रतन मखोड आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.