झाबुआ। जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा गुरुवार को क्रांतिवीर शहीद ट्ंटया भील की स्मृति टं्टया भील नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ राजवाड़ा चौक वीरेन्द्र टॉवर द्वितीय तल स्थित जयस कार्यालय में किया गया। इस अवसर समाज के बुद्धिजीवी, प्रशासनिक सेवकों द्वारा अपने ज्ञान और अनुभव से बेरोजगार युवा एवं विद्यार्थियों प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन किया गया। शिक्षा संगठन और संघर्ष के द्वारा निरंतर परिश्रम करते रहने व आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उक्त कोचिंग क्लास का उद्देश्य आदिवासी समाज के उन होनहार शिक्षित, बेरोजगार युवक युवतियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सफलता प्राप्त करें। एमपीपीएससी, पीएमटी, पीएटी, बैंकिग आदि की तैयारी करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही गरीब वर्ग के बच्चों को रोजगार और केरियर मार्गदर्शन किया जाएगा। इस प्रकार समाज के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का उद्देश्य जय आदिवासी युवा शक्ति के माध्यम से सफल कराने का सामूहिक निर्णय लिया गया। साथ ही कोचिंग क्लास में सामाज की कुरीतियों एवं नैतिक शिक्षा पर बुद्धिजीवी वर्ग ने बच्चों को मार्गदर्शन किया। जयस प्रभारी महेश भाबर ने आदिवासी समाज के गरीब बेसहारा बच्चों को अधिक अधिक शिक्षा के माध्यम से जागरूक करने एवं आदिवासी समाज के शिक्षित युवाओं को रोजगार उन्मुखी अभियान में भागीदारी करने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरसिंह मोर्य, लक्ष्मणसिंह डिण्डोर, सोमसिंह भूरिया, रकसिंह वास्कले, एमएल फुलपगारे, गगन बघेल, सागर डामोर, कैलाश डामोर, बबलु महुनिया, हिरालाल डावर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोमसिंह भूरिया एवं अंत में आभार अनिल कटारा व्यक्त किया।
Trending
- फांसी के फंदे पर लटका मिला बालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- जनजातीय गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक, पटेल, पुजारा और चौकीदार सम्मेलन पर भी हुई चर्चा
- फ्लोरोसिस से बचाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी बनी शो पीस
- दर्दनाक हादसा : 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति