झाबुआ। जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा गुरुवार को क्रांतिवीर शहीद ट्ंटया भील की स्मृति टं्टया भील नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ राजवाड़ा चौक वीरेन्द्र टॉवर द्वितीय तल स्थित जयस कार्यालय में किया गया। इस अवसर समाज के बुद्धिजीवी, प्रशासनिक सेवकों द्वारा अपने ज्ञान और अनुभव से बेरोजगार युवा एवं विद्यार्थियों प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन किया गया। शिक्षा संगठन और संघर्ष के द्वारा निरंतर परिश्रम करते रहने व आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उक्त कोचिंग क्लास का उद्देश्य आदिवासी समाज के उन होनहार शिक्षित, बेरोजगार युवक युवतियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सफलता प्राप्त करें। एमपीपीएससी, पीएमटी, पीएटी, बैंकिग आदि की तैयारी करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही गरीब वर्ग के बच्चों को रोजगार और केरियर मार्गदर्शन किया जाएगा। इस प्रकार समाज के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का उद्देश्य जय आदिवासी युवा शक्ति के माध्यम से सफल कराने का सामूहिक निर्णय लिया गया। साथ ही कोचिंग क्लास में सामाज की कुरीतियों एवं नैतिक शिक्षा पर बुद्धिजीवी वर्ग ने बच्चों को मार्गदर्शन किया। जयस प्रभारी महेश भाबर ने आदिवासी समाज के गरीब बेसहारा बच्चों को अधिक अधिक शिक्षा के माध्यम से जागरूक करने एवं आदिवासी समाज के शिक्षित युवाओं को रोजगार उन्मुखी अभियान में भागीदारी करने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरसिंह मोर्य, लक्ष्मणसिंह डिण्डोर, सोमसिंह भूरिया, रकसिंह वास्कले, एमएल फुलपगारे, गगन बघेल, सागर डामोर, कैलाश डामोर, बबलु महुनिया, हिरालाल डावर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोमसिंह भूरिया एवं अंत में आभार अनिल कटारा व्यक्त किया।
Trending
- डोल ग्यारस पर बड़ी खट्टाली में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भगवान चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्त
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए
- बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी
- ऐतिहासिक सम्मान : थांदला के क्रांतिकारी जैन संत आचार्य जवाहरलाल पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा
- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा
- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है