जय आदिवासी युवा शक्ति ने आईआईटी में चयनित आदिवासी छात्रों का किया सम्मान

0

झाबुआ। जिला पहले शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहा लेकिन वर्तमान परीस्थितियों में गांव के गरीब परिवार से भी बच्चे अपने प्रतिभा का उपयोग करते हुए देश की प्रमुख इंजीनियरिंग संस्था आईआईटी में आदिवासी समाज के छात्रों ने कर दिखाया कि प्रतिभा आज भी आदिवासी समाज के बच्चों में समाहित है, लेकिन आवश्यकता है उचित मार्गदर्शन के साथ गुणवत्ता वाली शिक्षा की इसी को ध्यान में रखते हुए जयस द्वारा आदिवासी समाज के होनहार छात्र दीवान कटारा, जयदीप कामलिया, इन्द्र राठौर को अभिभावकों के साथ सम्मानित कर समाज के बुद्वजीवी वर्ग ने अपने अनुभव के साथ मार्गदर्शित किया । सम्मानित करने का उदद्ेश्य यह है कि समाज के उन गरीब परीवार के प्रतिभावान बच्चे भी इन से प्रेरणा ले सके। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि े जिला उद्योग प्रबंधक अमरसिंह मौर, विशेष अतिथि जनपद सीईओ रतलाम लक्ष्मणसिंह डिंडोर के साथ मंगला गरवाल, दिनेश कटारा व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयस प्रभारी महेश भाबर व आभार अनिल कटारा ने व्यक्ति किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.