जयस ने शासकीय परिसर व मंदिर के पास हो रहे अवैध शराब विक्रय बंद करने के लिए सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
जय आदिवासी युवा शक्ति की स्थानीय इकाई द्वारा क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री और परिवहन बंद कराने को लेकर एक आवेदन पुलिस चौकी पर दिया गया । आवेदन में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने कहा कि शासकीय परिसर, मंदिर के आसपास हो रहे अवैध शराब विक्रय से आमजन परेशान होते है। अवैध शराब विक्रय स्थल पर अपराधी प्रवृित्त के लोग शराब का सेवन करते है जो कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। साथ ही शराब पीकर अंधगति से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं भी बढ़ती है एवं आर्थिक नुकसान भी होता है। जयस ने खवासा चौकी के प्रधान आरक्षक लालसिंह चौधरी को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है । इस अवसर पर मनोहर बारिया, बद्री डिंडोर, प्रकाश मुणिया, गजानंद सिंगाड़, सुनील सिंगाड़, बाबूलाल सिंगाड आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.