जयस की सभा में हुए भाषण की जांच की मांग को लेकर कलसिंह भूरिया ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव डेस्क
विश्व आदिवासी दिवस पर जयस द्वारा आयोजित सभा को लेकर आदिवासी कार्यकर्ता कलसिंह भूरिया ने एसडीएम के नाम एक पत्र लिखकर सभा में हुए भाषण की वीडियोग्राफी देखकर उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। कलसिंह भूरिया ने पत्र के माध्यम से बताया कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर शासकीय महाविद्यालय पेटलावद पर हजारों आदिवासी उपस्थित हुए थे जहां पर मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने राजनैतिक दलों के खिलाफ भाषण दिया। इसके साथ ही सामाजिकता और धार्मिकता के खिलाफ भी भाषण दिया। इस क्षेत्र में यहां के सभी वर्ग के लोग शांतिपूर्वक रहते है किसी प्रकार से गैर आदिवासी द्वारा किसी के साथ में गलत व्यवहार नहीं किया जाता है। जाति भेद भाव व धार्मिक भेद भाव नहीं है कुछ लोग राजनैतिक अवसर के तलाश में इस प्रकार के मंच पर आकर गलत तरीके से भाषणबाजी कर रहे है, जो कानूनी रूप से गलत है जिनके उपर कार्रवाई किया जाना चाहिए। कलसिंह भूरिया ने पत्र में बताया कि कार्यक्रम में मैं स्वयं मंच के पास उपस्थित था, जो कि मुझे ठीक नहीं लगा। इस प्रकार के भाषण बाजी से कभी भी बड़ी घटना भविष्य में हो सकती है। जयस के अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भाषण दिए गए, जो गलत है, उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यगण और अन्य सरपंचगण एवं कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। शुक्रवार को दोपहर में आफीस में एसडीएम हर्षल पंचोली उपस्थित नहीं थे तो कलसिंह भूरिया ने आवेदन प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र अलावा को दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.