झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा में भगोरिया अपने शबाब पर है, यहां बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मांदल लेकर पहुंचे और आगे जयस के बैनर तले गेर निकाली गई। जिसमें आदिवासी मांदल की थाप पर थिरकते नजर आए। जयस के सदस्यों ने ‘एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान’ के नारे के साथ विशाल गेर निकाली। मोहकमपुरा पंचायत के धनराज भूरिया जयस की ओर से सभी ढोल वाले को साफा बंधाया गया व भेरूपाड़ा सरपंच की ओर से ढोलवालों को पारितोषिक दिया गया। कांग्रेसियों ने बजाई मांदल-
भगोरिया में कांग्रेसियों ने जमकर मांदल बजाई एवं थिरके। पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य मालू डामर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी आदि ने जमकर मांदल बजाया एवं थिरकते नजर आए। प्रशासन रहा सक्रिय-
झकनावदा भगोरिये में एसडीएम सोलंकी ने अपने परिवार के साथ भगोरिये का लुत्फ उठाया भगोरिये में नायब तहसीलदार जीएस सोलंकी, थाना प्रभारी भाभर, झकनावदा चौकी प्रभारी प्रकाशचंद्र साटे, एवं प्रहलादसिंह चुंडावत और कोटवारों ने कमान संभाली। नहीं आये झूले-
भगोरिया में पिछले वर्ष के विवादों के कारण इस वर्ष झूले एवं चकरिया नहीं आये जिसके कारण आदिवासी युवतियों एवं युवाओं के उत्साह मे कमी आई इसी कारण कुछ हद तक प्रतिवर्ष के मुकाबले झकनावदा भगोरिया फीका रहा।