जमीन विवाद में दबंगों  की दबंगई, युवक के दोनों पैर तोड़े

May

झाबुआ। पेटलावद क्षेत्र के  सारंगी में एक दबंग परिवार ने एक जमीन केमामले में एक युवक एवं एक महिला पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले के अनुसार  जब फरियादी  पुष्पेंद्र पाटीदार की पत्नी कांता बाई एवं पुष्पेंद्र का छोटा भाई रातनलाल पाटीदार  अपने तोरन पीपली वाले खेत पर काम कर रहे थे तभी बाबूलाल पिता शंभुलाल पाटीदार, आनंदीबाई पिता बाबूलाल पाटीदार, राजेश पिता बाबूलाल पाटीदार, प्रियंका पति राजेश पाटीदार निवासी किसान मोहल्ला सारंगी ने कहा कि इस जमीन का चार साल पहले मेरे नाम से एग्रीमेंट हुआ था। आज तुम इस जमीन पर काम क्यों कर रहे हो। चारों गाली देने लगे। हमने विरोध किया तो कुल्हाड़ी की उल्टी मूंद से जमकर मारा। इससे रतनलाल के दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पहले पेटलावद फिर झाबुआ ले जाया गया। वर्तमान में घायल का इलाज दाहोद में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।