जनता कफ्र्यू के समर्थन में पिटोल पूर्णत बंद रहा, चिंता में दिखे नागरिक

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
प्रधानमंत्री द्वारा आज 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के आह्वान के तहत आज सुबह से ही पूरा पिटोल बंद रहा। बाजार के अंदर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का.दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आए लोग अपने-अपने घरों में बैठकर टेलीविजन पर जनता कफ्र्यू के समाचार देखते रहे परंतु जैसे ही करो ना वायरस के पीडि़तों मरीजों की संख्या बढऩे एवं करोना वायरस से 6 मौत की खबर आती है। लोगों में इस वायरस के फैलने का डर एवं चिंता सताने लगी लोगों ने बताया कि इस वायरस पर जल्दी काबू नहीं पाया तो स्थिति भयावह हो सकती है। सरकार द्वारा 31 मार्च तक रेल गाडिय़ां एवं आवागमन के सभी साधनों को बंद करना एवं अंतर अंतर राज्यों से आने वाली बसों का आवागमन रोक के लिए चिंतित दिखाई दिए , परंतु पेट्रोल के डॉक्टरों में एवं मेडिकल स्टोर के संचालक को अपनी सेवाएं चालू रखी जिससे किसी मरीज को परेशानी नहीं हो और शाम को 5 बजे लोग ताली बजा कर सेवा करने वाले लोगों का सम्मान करेंगे।

करोना वायरस को लेकर आदिवासी समाज में आई जागरूकता
जैसे-जैसे इस वायरस के बाद बारे में आदिवासी समाज को मालूम पड़ रहा है वह लोग भी जागरूक हो रहे हैं जहां बाजार में खरीदारी करने आते हैं लोगों के मुंह पर मास्क लगा देखकर स्वाभाविक एक ही प्रश्न करते हैं कि आप लोग यह क्यों मास्क लगा रहे हैं तब उन्हें इस बीमारी के बारे में बताते हैं। बताया जाता है कि एक महामारी आई है जिस से बचने के लिए मास्को और बार बार साबुन से हाथ धोना चाहिए वह लोग भी इस मामले में जागरूक हो रहे हैं। इसी के तहत आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में आसपास के ग्रामीणों ने आदिवासी ग्रामीणों ने लगभग 10 शादियों को कैंसिल कर आगे की तारीख के में बढ़ा दिया एवं कुछ लोग रात्रि 9 बजे बाद आज शादी करेंगे परंतु टेंट व्यवसाई रामकृष्ण नागर एवं रमेश नायक ने बताया कि आने वाले कुछ समय के लिए हमारे टेंट एवं सामान की बुकिंग भी निरस्त कर दी गई है। वही बस व्यवसाय से दिनेश मेवाड़ मधु गौतम और मुकेश बसेर और रामू राठौड़ ने बताया कि हमारी बसों की भी ब रातों में ले जाने की जो बुकिंग थी वह भी निरस्त कर दी गई है इससे लगता है कि हमारे समाज के आदिवासी बंधुओं में भी इस महामारी को लेकर जागरूकता आई है। इस पूरे जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जोशी, प्रधान आरक्षक दिनेश वर्मा के साथ दिनेश वर्मा के साथ समस्त पुलिस स्टाफ दिन भर स्थिति पर नजर बनाए रखे थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.