छात्र आत्महत्या केस – छात्रावास अधीक्षक को सहायक आयुक्त ने किया निलंबित

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

आज शहर के सीनियर जनजाति बालक छात्रावास क्रमांक 5 में एक रूम में 16 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुप्रिया विषय में छात्रावास अधीक्षक रमसु अमलियार को  निलंबित कर दिया है, निलंबन का कारण छात्रावास में निवासरत छात्रों की सतत मॉनिटरिंग नहीं किए जाने, अपने पदीय दायित्व के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता  बरते जाने का बताया गया है, विदित है कि आज दोपहर में जनजाति सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में निवासरत एक किशोर छात्र का अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.