नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी की अधीक्षिका मोनिका हटीला (प्राथमिक शिक्षक) को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने निलंबित कर दिया है। अधीक्षिका हटीला का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह छात्रावास में अध्यनरत सातवीं की एक छात्रा के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो की जांच कराने पर मामला सत्य पाया गया। निलंबन अवधि में मोनिका हटिला का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय विकासखंड राणापुर नियत किया गया है।
