छह साल से था फरार, बस स्टैंड पर पकड़ा गया

0

झाबुआ, अब्दुल वली पठान: पुलिस को छह साल से फरार चल रहे आरोपी नेवा पिता मन्नू बारिया निवासी कोटड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पूर्व सरपंच मुन्ना पर जमीन विवाद में जानलेवा हमले के मामले में नेवा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। यह हमला उनकी हत्या के पहले हुआ था।

कोटडा के रहने वाले नेवा ने यहीं रहने वाले मुन्ना पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। इस बार पिटोल पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि वह झाबुआ बस स्टैंड पर पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे धरदबोचा।

पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि आरोपी नेवा गत 6 वर्षों से न्यायालय में हाजरी नहीं दे रहा था जिसके खिलाफ वारंट था। मुन्ना की हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी नेवा के साथ आरोपी गोपाल, राजू व रामसिंग थे जिन्होंनें उस पर लट्ठ से वार किए थे। आरोपी पर अपराध क्रमांक 274/03 धारा 147, 148, 149, 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था। आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी भाटी, प्रधार आरक्षक नीरज एवं मांगीलाल गणावा की अहम भूमिका थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.