चुनाव: मप्र सचिव संगठन के तहसील अध्यक्ष चुने गए तोलसिंह निनामा

0

SALMANS SHAIKH@ PETLAWAD

मप्र पंचायत सचिव संघ के  जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर जनपद पंचायत पेटलावद सभाग्रह में पंचायत सचिवो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश माली (मंदसौर), प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, भाभरा ब्लाक अध्यक्ष शंकरसिंह बामनिया और मंदसौर ब्लाक अध्यक्ष लल्ली पंवार की विशेष उपस्थिति में आयोजित चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

जिलाध्यक्ष पद के लिए रामसिंह बिलवाल और शांतिलाल कतिजा मैदान में थे। चुनाव में शांतिलाल कतिजा को 33 मत मिले, वहीं रामसिंह बिलवाल नेे 38 मत प्राप्त कर जिलाध्यक्ष की दौड़ में आगे बने हुए है इसके बाद तहसील अध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न हुए। इसमें मोतीलाल डाबी और तोलसिंह निनामा मैदान में थे। सभी के मत डलने के बाद गिनती की गई तो मोतीलाल डाबी मात्र 16 मत ही ला सके और तोलसिंह निनामा 55 मत लाकर तहसील अध्यक्ष चुने गए। कल 72 मतदाता थे, जिसमें से 71 मत ही गिरे। निर्वाचन पदाधिकारियो ने निर्वाचित अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उनके अध्यक्ष बनने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.