चार साल से नहीं बना राशन कार्ड, बाजार से अनाज खरीदने को मजबूर ग्रामीण, जिम्मेदार बेपरवाह

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत उमरिया वंजतरी का रहने वाले खुमसिंग पिता नानसिंह भूरिया को 2014 तक उमरिया वंजतरी में उचित मूल्य की दुकान से राशन मिल रहा था। पंरतु शासन की ओर से ऑनलाइन राशन पर्ची करने के बाद उक्त ग्रामीण को आज तक राशन नहीं मिला। वजह यह है कि उक्त ग्रामीण का नया राशन कार्ड नहीं बनाया गया है। दिलस्प बात यह है कि ग्रामीण खुमसिंह के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र होते हुए उसका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। ग्रामीण खुमसिंह का कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं तो उनका तथा उनके परिवार का वोटर लिस्ट में नाम रहता है, जबकि राशन कार्ड पिछले चार वर्ष से नहीं होने पर गरीब परिवार को बाजार से ऊंचे दामों पर गेहूं, शकर लेकर अपना गुजर बसर कर रहा है जिसे काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण का कहना है कि चार वर्ष पूर्व उसे शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अनाज सस्ते दामों पर मिलता था, लेकिन राशन कार्ड गुम जाने के चलते उसे नया राशन कार्ड बनाकर नहीं दिया जा रहा है जबकि उसके परिवार में 12 सदस्य है। इस संबंध में रोजगार सहायक बदिया बामनिया ने कहा कि ग्रामीण का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.