चार प्रतिभावान छात्रों का हुआ जेईई मेंस में सिलेक्शन से अंचल में खुशी की लहर

0

पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल के चार प्रतिभावान छात्र को इंजीनियरिंग के लिए चुना गया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल के गणित विषय के चार छात्रों का इंजीनियरिंग की पात्रता परीक्षा में जेई मेंस 2018 की परीक्षा में चयन हुआ है इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने से छात्रों को जेईमेंस परीक्षा 2018 (भाारतीय औद्यौगिक संस्थान) की पात्रता परीक्षा हेतु पात्रता हासिल हुई है साथ ही इंजीनियरिंग हेतु शासकीय महाविद्यालयों में तथा जेईई एडवांस (राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों) में भी प्रवेश की पात्रता हासिल की है। इन चारों छात्रों के चयन पर इनके परिवार में खुशियों का माहौल है और इनकी इस सफलता पर पिटोल हायर सेकंडरी स्कूल के सभी स्टाफ के सदस्यों ने बच्चों का मिठाईयां खिलाई। यह चारों छात्र पिटोल के आसपास के गांवों के रहने वाले हैं जिनमें महेश केशर गुंडिया गांव खेड़ी, केशव जयसिंह मछार पिटोल, मिनेश परमार ग्राम कोयाधरिया व अंतिम गुंडिया गांव पिटोल छोटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.