चल समारोह में आने को लेकर सूत्रधार दुबे ने दी हिदायत

0

झाबुआ । आगामी 1 अक्टूबर को नगर की थाती बन चुका नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा निकाले जाने वाले विशाल चल समारोह को लेकर राजगढ़ नाका स्थित उद्यान में प्रेसवार्ता का आयोजन मुख्य अतिथि प्रमोद भंडारी चार्टर अकाउटेंट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में राजगढ़ नाका मित्र मंडल के सूत्रधार शैलेष दुबे, मित्र मंडल के राकेश शर्मा, बबलू सकलेचा एवं इरशाद कुरैशी के अलावा नगर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम एवं आयोजन के सूत्रधार शैलेष दुबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को निकलने वाले चल समारोह में कुछ सावधानियां बरतने के लिये एक पेम्पलेट्स जारी किया गया जिसके समारोह की सफलता के लिये नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि अपने घर दुकान प्रतिष्ठान के सामने रांगोली एवं स्वागत बैनर लगाए, पुष्प कुमकुम वावल स्वल्पाहार, जल सेवा कर सकते है। दुबे ने चल समारोह मार्ग से वाहन तिरपाल केबल स्टैंड आदि हटा लेने की बात कही। स्वागत अतिथियों का करे, आयोजकों का नही, आनंदमय वातावरण के लिए छतों-गैलरी में बहुत भीड़ नही करें, बच्चों को मुंडेर व बिजली के तारे के नजदीक नही आने दे, बच्चों-बूढों, नि:शक्तजनों के बाधक नही बने, अतिथि सत्कार में केले, डिस्पोजन एवं पोलिथिन का उपयोग नहीं करे। साथ ही सावधानी बरते कि गरबे देखने या खेलने जानेपर घर सुना नहीं छोड़े, माता-बहन गरबा खेलने आते समय समूह में आए, तथा कीमती गहने पहनकर नही आए तथा जेबकतरों से सावधान रहे। दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन ने 1 अक्टूबर चल समारोह के लिए स्थानीय अवकाश की इस बार भी घोषणा की है इसलिये इस महोत्सव का आनंद ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.