चरित्र शंका में पति ने काटी पत्नी की नाक, कटा हिस्सा जानवर खा गए!

0

दीपेश प्रजापति/ कुंवर हर्षवर्धनसिंह, झाबुआ

चरित्र पर शंका के चलते एक पति ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट की और फिर ब्लेड से उसकी नाक काट दी।

मामला झाबुआ जिले के राणापुर से मंगलवार शाम को सामने आया। दंपति गुजरात के संतरामपुर में मजदूरी करने गए थे। दोनों गुजरात से अपने गांव पाड़लवा लौटे। गाँव पहुँचने पर विवाद इतना बढ़ा कि पति राकेश (23) ने अपनी पत्नी की नाक काट डाली । चौंकाने वाली बात यह है कि कटी हुई नाक नहीं मिल सकी, बताया जा रहा है कि जानवर उसे खा गए।

घायल महिला को पति खुद उपचार के लिए राणापुर अस्पताल ले गया, जहाँ से उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.