झाबुआ डेस्क। झाबुआ के समीप गांव पिपलिया की चम्पलिया नदी पर सुबह करीबन 10.30 बजे के समीप झाबुआ से पारा की ओर गिट्टी भर कर आ रहा डम्पर का संतुलन बिगड़ने से चम्पलिया नदी में जा गिरा। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय आमने सामने से कोई वाहन नहीं आने से जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।