सलमान शैख़@ झाबुआ Live..
झाबुआ जिले की पेटलावद पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें कई क्षेत्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश इसलिये भी शातिर कहलाये जा रहे थे, क्योंकि जब ये वारदात को अंजाम देते थे तो अपने शरीर पर अंडरवियर के अलावा कोई कपड़ा नही पहनते थे, इसके पीछे वजह साफ थी इनका अंधेरे में गायब हो जाना। ये चड्डिधारी बदमाश के नाम से भी पहचाने जाने लगे थे।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने आज पेटलावद पहुंचकर पत्रकरो से प्रेस कांफ्रेंस करकर इसका खुलासा किया है। एसपी श्री गुप्ता के निर्देश पर एडिशनल एसपी विजय डावर के मार्गदर्शन में पेटलावद एसडीओपी श्रीमती बबिता बामनिया व टीआई संजय रावत द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने इन बदमाशों को पकड़ा है। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी के साथ एसडीओपी थांदला, पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया, टीआई संजय रावत सहित पत्रकार और पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मोजूद है।
बता दे कि इन बदमाशों ने विगत 29 जून को पेटलावद की माधव कालोनी में भाजपा नेता व एडवोकेट के यहां बड़ी चोरी की वारदात की थी और यहां से लाखो के माल (नकदी-आभूषण) पर हाथ साफ किया था। इसके वारदात के बाद पुलिस ने इन बदमाशो को धरदबोचने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया और अंत मे पुलिस ने इन्हें पकड़ ही लिया। पुलिस ने बदमाशों से 12 बोर देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, सोने और चांदी के आभूषण, 1 तलवार और 1 चाकू, 3 मोटरसाइकिल आदि जब्त किए है। जिनकी कीमत 6 लाख ऊपर है।
गौरतलब है कि अपने शातिर तरीकों से चोरी की वारदात को अंजाम देकर इन बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, लेकिन पेटलावद पुलिस ने आखिरकार इन बदमाशों पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने पेटलावद पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।