झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः पल्स पोलियो अभियान 18 जनवरी को बूथ पर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई स्वास्थ्य सेवको द्वारा पिलाई गई। आज 19 जनवरी को छूए गए बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ऐसे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई गई।
घर-घर जाकर दवा पिलाने का यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस बार जिले के सभी आला अफसरों ने पहले ही सख्त हिदायत दी थी कि अभियान में कोई भी बच्चा अछूता न रह जाए। डार्क सर्कल पर विशेष नजर रखने और पांच साल तक के हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा सके इसके लिए खास रणनीति बनाई गई थी।