झाबुआ। जिला मुख्याल से लगभग 25 कीलोमीटर दुूर ग्राम दोतड के पुंजारा फलिये की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। गांव के अनिल वसुनिया ने बताया वे अपने घर में सो रहे थे। जब सुबह दादी उठी और दरवाजा खोलने लगी तो नहीं खुला। बाबा के लडके को फोन किया तो उसने बाहर से दरवाजा खोला। घर के बाहर निकलकर देखा तो ढालिये में रखी मोटरसाइकिल (एम पी 45 एम यु 8980) चोरी हो गई थी। सरपंच को जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया चौकी पर तैनात एएसआई बिलवाल को आवेदन दिया है। जबकि चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है।
