घटनास्थपना के चल समारोह में जुटेंगे राष्ट्रीय कलाकार

0

_dsc6663झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि की घटस्थापना के अवसर पर निकाले जाना वाला विशाल चल समारोह अब अंचल की पहचान बन चुका है। इस आयोजन को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में अंचल की जनता ने शामिल होकर चल समारोह को लेकर अपने सुझाव समिति को देती है जिन पर समिति की नियंत्रण कमेटी उचित निर्णय लेती है। इस वर्ष पैलेस गार्डन में आयेाजित इस कार्यक्रम में लगभग 2 हजार नागरिकों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मेला एवं तीर्थ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय दुबे थे। मेला एवं तीर्थ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय दुबे से अंचल की जनता की आस्था के केन्द्र तीर्थ देवझिरी, बन, बाबा देव तथा अंचल की सांस्कृतिक पहचान भगोरिया के लिए योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन की मांग की। प्रणेता शैलेष दुबे ने बताया कि पीवी सिंधु द्वारा ओलम्पिक मेडल जीतने के बाद तेलंगाना सरकार उनके सम्मान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाला दल भी अपने लोक नृत्य के साथ आ रहा है। अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति देने वाला मेघालय का दल वांगला डांस के साथ आ रहा है। केरल का सुप्रसिद्ध दल अपने मनोहारी लोकनृत्य शिवलीला साथ आ रहा है। कलर्स टीवी पर प्रसारित धारावाहिक इश्क का रंग सफेद की मुख्य कलाकार इशा सिंह (धानी) भी आ रही है। इनके अलावा राजस्थान की किरमी नृत्य, दंतेवाडा का आदिवासी नृत्य, उड़ते हनुमान, सागर का बधाई नृत्य, छत्तीसगढ़ का राई नृत्य आदि भी चल समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे। इस कार्यक्रम की संपूर्ण संकल्पना इस वर्ष मित्र मंडल के महिला प्रभाग द्वारा की गई थी। महिला प्रभाग द्वारा इस अवसर पर सर्वाधिक मेचिंग में आने वाली मधु व्यास को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ जोबट के सौजन्य से नेत्रदान संकल्प पत्र भी उपस्थित नागरिकों से भरवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.