ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ें : पुलिस अधीक्षक

0

झाबुआ। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किये जाने हेतु आज दिनांक  26.04.2025 को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन पुलिस लाईन झाबुआ में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  खेल और युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक, युवा समन्वयक, व्यायाम निर्देशक, खेल संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें । 

जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में संचालनालय द्वारा झाबुआ जिले में जिला मुख्यालय हेतु 04 खेल एवं विकासखण्ड मुख्यालय हेतु 02 खेलों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त खेलों के साथ साथ झाबुआ खेल संघों के सहयोग से भी शिविर आयोजित किये जावेग, पुलिस अधीक्षक के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल संघों के सहयोग से दिनांक 20 मई 2025 से 20 जून 2025 के मध्य जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोडने के निर्देश दिये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.