ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलन में 700 कोटवारों को दिया प्रशिक्षण

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला झाबुआ स्थित पुलिस लाईन ग्राउंड में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 700 कोटवारों को ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बनाते हुए सभी कोटवारों को पुलिस का डंडा एवं व्हिसिल (लेनयार्ड प्रदान की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कोटवारों को संबोधित करते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य बताए। चुनाव के दौरान बिना किसी पक्षपात के मतदान ड्यूटी करना है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सहायता कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित करना है। सदैव डण्डा व विसिल साथ लेकर ड्यूटी करना है। ग्रांव में चोरीध्लूटध्डकैती के अपराधियों के आने पर पुलिस थाना, चौकी, अधिकारियों को सूचना दे। गांव से फरार चल रहे फरारी अपराधी व स्थायी वारंटियों की सूचना पुलिस को दे। स्थायी वारंटी की सूचना देने वाले को प्रत्येक स्थायी वारंटी के लिए 50 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही साथ चुनाव ड्यूटी से हटकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम कोटवारों का आव्हान किया कि यदि गांव में कोई नाबालिग बेटी की शादी करे तो पुलिस को सूचना दे तथा ग्रामवासियों को अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष की उम्र से पहले नहीं करने तथा कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ाने की प्रेरणा दी कि कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढऩा और पढ़ाना है, जीवन सुखद बनाना हैए जीवन सुखद बनाना। 18 वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगे अपनी बेटी की शादीतो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी। कलेक्टर आशीष सक्सेना के द्वारा समस्त कोटवारों को चुनाव संबंधी भूमिका निभानेए अधिकतम मतदान कराने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने तथा घरो में स्टीकर चिपकाने हेतु निर्देशित किया। समारोह के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन उपरांत पुलिस अधीक्षक झाबुआ की ओर से समस्त कोटवारों को लंच पैकेट वितरित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.