ग्राम की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि मंडल पहुंचा कलेक्टर के समक्ष, बताई समस्याएं

0

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल
झाबुआ विधानसभा के पिटोल नगर की अनेक मुख्य समस्याओं को लेकर आज भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल के साथ जनप्रतिनिधियों के मंडल ने नवागत कलेक्टर रोहित सिंह को समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान मुख्य समस्या अहमदाबाद बेतूल हाईवे बाईपास से पिटोल नगर के अंदर जाने वाले लिंक रोड को बनाया गया है जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है अभी से ही तीन करोड़ चौसठ लाख का का रोड टूट रहा है उसके अंदर बनाए गए सभी नाले भी टूट रहे हैं और गांव में बनाई जा रही रोड के पास की नाली अस्त-व्यस्त है बिना लेवल से बनाई गई नाली में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसी के साथ ठेकेदार द्वारा मनमर्जी की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को समस्याएं बताते हुए कहा कि ठेकेदार आम जनता की नहीं सुनता है कहता है कलेक्टर से शिकायत करो या मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी मुख्य समस्या को लेकर रोड के अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर साहब को अवगत कराया गया।

वही पिटोल नगर में बस स्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय एवं मूत्रालय एव शौचालय निर्माण के लिए निवेदन किया गया। क्योंकि पिटोल बस स्टैंड पर वर्तमान में जो मूत्रालय है अस्त व्यस्त है। गंदगी की भरमार है। इसलिए नए शौचालय मूत्रालय के निर्माण की आवश्यकता है। वही वर्तमान पिट्रोल बस स्टैंड पर बस खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए नए बस स्टैंड की मांग की गई और पिट्रोल की एक मुख्य समस्या पिटोल में 32 गांव का विधुत ग्रिड होने के बावजूद भी रात्रि में एक भी लाइन में नहीं रहने के कारण लाइट जब जाती है तो ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मांग भी कलेक्टर के सामने रखी गई कि यहां एक लाइन में स्थाई रूप से दिया जाए। इन सभी मांगों को कलेक्टर सिंह ने ध्यान से सुना एवं आश्वासन दिया कि मैं अति शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण के लिए पिट्रोल आऊंगा और जनसंवाद करूंगा इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, वर्तमान जनपद सदस्य बलवंत मेडा, पिटोल उपसरपंच एवं बस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मेवाड़, भूपेंद्र नायक, चुनिया गुंडिया, मकना गुंडिया, मुकेश बसेर आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.