ग्रामीण मातृशक्ति ने रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए भजनों के साथ निकाली प्रभात फेरी

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
रुठे इंद्रदेव को मनाने की हो रहे हैं। जतन काफी समय से बरसात के मौसम में बारिश रुक जाने से किसान के माथे की चिंता की लकीरें उभर रही है। वहीं बारिश की खेंच के बाद व्यापार भी ठप पड़ा है। वही हर कोई बारिश नहीं होने से लेकर परेशान हैं। इसी के चलते आज पिटोल ओर आसपास के गांव की आदिवासी मातृशक्ति द्वारा रुठे इंद्रदेव को मनाने के लिए अपनी भाषा में भजनों को गाते हुए पिटोल नगर में भजन गाते हुए फेरी निकाली एवं स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर के आगे भजन गाते हुए नाच गाना किया। मातृशक्ति भजन गा रही थी तो कुछ महिलाएं घर घर दुकान पर जाकर श्रद्धा अनुसार रुपयों की मांग कर रही थी। इन आदिवासी मातृशक्ति द्वारा किया गया संकलन इंद्रदेव एवं माताजी को भोग लगाने के लिए सामग्री खरीदी जाएगी एवं भोग बनाकर जंगल में सामूहिक भोजन होगा जिससे इंद्र देवता खुश होंगे इस प्रकार आदिवासी मातृशक्ति को मन धन से सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.